Uncategorized
विकास के नाम पर छलावा
यमकेश्वर: राजधानी देहरादून को जिला मुख्यालय पौडी से जोडने वाला यमकेश्वर बिधान सभा का मुख्य राज मार्ग जहाँ बन रहे पैराफिट की पहले भी एक खबर डाली थी संवाद सूत्र में , यह बन रहे थे और सचेत भी किया गया था,, आज नतीजा सामने,,
क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट जी ने कहा कि सरकारी धन का दुरपयोग कैसे किया जाता आप भी देखें यदि इसी तरह से मजबूती बनती तो लोग घरों की दीवारों की बुनियाद नही खोदते व बडी बडी बिल्डिंगों का निर्माण भी इसी तर्ज पर होता, हमेशा जन समस्याओं को लेकर बेबाकी से आवाज उठाने वाले पूर्व सैनिक एवं बर्तमान मे क्षेत्र पंचायत सदस्य बूंगा सुदेश भट्ट द्वारा आज क्षेत्र विकास के नाम पर धन के दुरपयोग और मानकों के आधार पर काम न करने की ये तस्वीर जारी करी गयी, क्या यदि कोई सवारियों से भरा वाहन इस बिना बुनियाद के पैरामीटर पर टकराती है तो क्या ये उसका वजन झेल पायेगी और दुर्घटना को रोक सकेगी, ये विकास के नाम पर छलावा व स्थानीय नागरिकों की जान के साथ खिलवाड से कम नही।
ये योजना पास हो चुकी है अभी बने हुये 90 दिन भी मुश्किल से हुये होंगे विकास के नाम पर मानवीय जिंदगी से खिलवाड, यहां पर जमीन गीली थी व डंपर के वजन से मेरे सामने ही ये जगह खिसक गयी सरकार को इन कार्यों की पूर्ण जांच करवाने की मांग की है,, और जिस भी अधिकारी ने ये पास किया उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की भी मांग की,, सुदेश भट्ट ने पहले भी वीडियो जारी किया था और आज फिर इस और ध्यान दिलाने हेतु वीडिओ जारी किया,,