उत्तराखण्ड
पुलिस ने बीयर बांटने वाले यू ट्यूबर का किया चालान, मांगी माफी।
संवादसूत्र देहरादून/हरिद्वार: यू ट्यूब में बियर बांटने की पोस्ट डालने वाले युवक को हरिद्वार पुलिस ने दबोच कर उससे सार्वजनिक माफी मंगवाई है। बीते रोज हरिद्वार के ड्राई एरिया में बियर बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। हरिद्वार पुलिस ने अंकुर चौधरी नाम के युवक पर कानूनी कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़कर उसका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है। इतना ही नहीं पुलिस की ओर से युवक का एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें अंकुर चौधरी अपनी हरकत के लिए सार्वजनिक तौर से माफी मांग रहा है। आपको कि अंकुर चौधरी नाम का युवक इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाकर पोस्ट करता है।
सोशल मीडिया पर फॉलोइंग बढ़ाने के लिए वह कई तरह के हथकंडे अपनाता हैं। बुधवार को उसका कनखल क्षेत्र में बीयर की केन बांटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों और स्थानीय लोगों ने वीडियो को लेकर कड़ी आपत्ति जताई थी साथ ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी।