उत्तराखण्ड
पोषण अभियान से सुपोषित भारत-स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प मजबूत हुआ : सावित्री ठाकुर।

संवादसूत्र देहरादून : आठवें राष्ट्रीय पोषण माह का समापन समारोह शुक्रवार को देहरादून के कल्चरल सेण्टर में आयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर शामिल होंगी।
कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर देहरादून में मीडिया से वार्ता में केंद्रीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने कहा कि वर्ष 2018 से शुरू हुए राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत यह 8वां पोषण माह है , जिसका शुभारम्भ उनके संसदीय क्षेत्र धार (मध्यप्रदेश) से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2025 को किया था ।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पोषण अभियान के अंतर्गत बीते 7 वर्षों में 140 करोड़ से अधिक गतिविधियाँ आयोजित की गई हैं । केवल इस माह में ही 20 करोड़ से अधिक गतिविधियाँ आयोजित की गई हैं । श्रीमती ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष के प्रमुख विषयों में मोटापा नियंत्रण , “ पोषण भी , पढ़ाई भी ” , शिशु एवं बाल आहार संबंधी सही प्रथाओं को सशक्त बनाना , पुरुषों की भागीदारी के माध्यम से पोषण जागरूकता , वोकल फॉर लोकल , और डिजिटल तकनीक के ज़रिए विभागीय समन्वय जैसे विषय मुख्य रूप से शामिल रहे ।
केंद्रीय मंत्री ने जानकरी देते हुए बताया कि इस अभियान में सभी राज्यों की भागीदारी सराहनीय है। राजस्थान ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, उसके बाद महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का स्थान रहा। गुजरात और बिहार ने भी उत्कृष्ट कार्य किया है । राज्य स्तरीय प्रयासों के साथ – साथ विभिन्न मंत्रालयों जैसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय , पंचायती राज मंत्रालय , ग्रामीण विकास मंत्रालय , शिक्षा मंत्रालय और आयुष मंत्रालय – के बीच भी प्रभावी समन्वय देखने को मिला । उन्होंने कहा कि इस पोषण माह के माध्यम से हमने एक बार फिर सुपोषित भारत – स्वस्थ भारत के निर्माण का संकल्प मजबूत किया है ।

