उत्तराखण्ड
डाक विभाग देहरादून 6 से 10 अक्टूबर तक मनाएगा राष्ट्रीय डाक सप्ताह।

संवादसूत्र देहरादून : डाक विभाग द्वारा प्रतिवर्ष अक्टूबर माह में राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों और व्यवसायियों के दैनिक जीवन में डाक विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। इसी क्रम में इस वर्ष भी 06 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह का आयोजन देहरादून के डाकघरों में किया जा रहा है। यह सप्ताह डाक सेवाओं की परंपरा, प्रगति और आधुनिक तकनीकी नवाचारों का उत्सव है, जिसके माध्यम से विभाग नागरिकों तक वित्तीय, संचार और पारदर्शी सेवाओं को सुलभ बनाता है।
सप्ताह का शुभारंभ 06 अक्टूबर को “प्रौद्योगिकी दिवस” से होगा, जिसके तहत डाकघरों में तकनीक आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। ग्राहकों और कर्मचारियों से उनके अनुभव साझा किए जाएंगे ताकि तकनीकी सुधार को और गति दी जा सके। इसके अगले दिन 07 अक्टूबर को “वित्तीय समावेशन दिवस” (राष्ट्रीय डाक दिवस) मनाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक उपमंडल और प्रधान डाकघरों में वित्तीय समावेशन हेतु डाक चौपालों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राहकों को पी.एल.आई., आर.पी.एल.आई. और विभिन्न बचत योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तथा नए खातों के पंजीकरण भी किए जाएंगे।
08 अक्टूबर को “फिलैटली दिवस एवं नागरिक केंद्रित सेवाएं दिवस” के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें विद्यालयों में दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना और ढाई आखर पत्र लेखन प्रतियोगिता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। डाक टिकट संग्रह की प्रतियोगिताएं भी होंगी, जिससे युवाओं में फिलैटली के प्रति रुचि जागृत हो सके। इसके साथ ही 35 उपमंडलों में प्रत्येक उपमंडल के दो विद्यालयों में आधार पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
09 अक्टूबर को “विश्व डाक दिवस” मनाया जाएगा। इस अवसर पर सभी डाकघरों में UPU विश्व डाक दिवस पोस्टर एवं बैनर प्रदर्शित किए जाएंगे। कर्मचारियों को सशक्त बनाने के लिए “पोस्टाथॉन” वॉक रिले का आयोजन होगा और “एक पेड़ माँ के नाम” पहल के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। इसी दिन उत्तराखंड परिमंडलीय कार्यालय, देहरादून में मुख्य पोस्टमास्टर जनरल की अध्यक्षता में एक प्रेस मीट आयोजित की जाएगी, जिसमें UPU अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2025 के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
सप्ताह का समापन 10 अक्टूबर को “ग्राहक दिवस” के रूप में होगा। इस दिन परिमंडल के विभिन्न कार्यालयों में ग्राहक व्यवहार पर आधारित नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जाएंगे, जिनके माध्यम से डाक विभाग और जनता के बीच विश्वास, सहयोग एवं पारदर्शिता को सुदृढ़ किया जाएगा।
राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2025 के आयोजन का उद्देश्य डाक विभाग की “जनसेवा से जनविश्वास” की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नागरिकों को तकनीक, पारदर्शिता और वित्तीय समावेशन से जोड़ना है।

