उत्तराखण्ड
रुड़की सिविल अस्पताल से विचाराधीन बंदी फरार।
संवादसूत्र देहरादून/ रुड़की: हरिद्वार की रोशनाबाद जेल से ऑपरेशन के लिए लाया गया विचाराधीन कैदी सिविल अस्पताल से फरार हो गया। घटना के समय जेल का एक कांस्टेबल उसकी सुरक्षा में तैनात था।घटना के बाद उसकी तलाश की गई, लेकिन वह हाथ नहीं आया। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर जाकर मामले की जानकारी ली है। पूरे जिले की पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में नन्हे(36) चोरी के मामले में बंद है। पिछले कुछ समय से वह हर्निया की बीमारी से परेशान चल रहा है। हरिद्वार के सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन की व्यवस्था नहीं होने के चलते उसे मंगलवार को सिविल अस्पताल रुड़की के लिए रेफर किया गया था। रुड़की के सिविल अस्पताल में उसका ऑपरेशन होना था। इसलिए उसे एक वार्ड में भर्ती किया गया था इस वार्ड में उसकी निगरानी के लिए रोशनाबाद जेल के कांस्टेबल नवीन कुमार को लगाया गया था। गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे विचाराधीन कैदी नन्हे अपने हाथ से हथकड़ी निकालकर वहां से फरार हो गया। इसी बीच कांस्टेबल को जब इसका पता चला तो उसके होश उड़ गए। आनन-फानन में उसकी तलाश की गई, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। इसके बाद गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई ।जिसके बाद पूरे जिले की पुलिस हरकत में आई। शहर से देहात तक फरार विचाराधीन कैदी की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। पुलिस सिविल अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि विचाराधीन बंदी कहां का रहने वाला है इस बारे में रोशनाबाद जेल के जेलर से जानकारी ली जा रही है इसके बाद उसके घर एवं रिश्तेदारों में दबिश देकर दी जाएगी।