उत्तराखण्ड
औपचारिक भेंटों में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दें:मुख्यमंत्री।

संवादसूत्र देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में सल्ट क्षेत्र के विधायक महेश सिंह जीना ने शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान विधायक श्री जीना ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को दर्शाने वाले पारंपरिक पहाड़ी उत्पाद भेंट किए, जिनमें स्थानीय पहाड़ी सब्ज़ी, जैविक कृषि उत्पाद तथा पहाड़ में निर्मित विविध प्राकृतिक खाद्य सामग्री शामिल थी।
मुख्यमंत्री ने विधायक की पहल की सराहना करते हुए कहा कि पहाड़ी उत्पाद न सिर्फ उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हैं, बल्कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बसे किसानों, महिला स्वयं सहायता समूहों और स्थानीय उत्पादकों की आजीविका के सशक्त माध्यम भी हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना पहाड़ की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्यमंत्री धामी ने जोर देकर कहा कि “औपचारिक भेंटों (Courtesy Gifts) में राज्य के पारंपरिक, स्थानीय और जैविक उत्पादों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। इससे जहां एक ओर हमारे स्वदेशी उत्पादों को सम्मान और नई पहचान मिलती है, वहीं दूसरी ओर किसानों, कारीगरों और SHG समूहों की आय में सीधा इज़ाफ़ा होता है।”
उन्होंने कहा कि पहाड़ में तैयार होने वाले ये उत्पाद अपनी गुणवत्ता, शुद्धता और प्राकृतिक विशेषताओं के कारण देश–दुनिया में पहचान बना रहे हैं, और इन्हें औपचारिक उपहार के रूप में अपनाना “लोकल टू ग्लोबल” मिशन को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम होगा।
मुख्यमंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों, संस्थानों तथा सामाजिक–धार्मिक संगठनों से अपील की कि वे अपने कार्यक्रमों और औपचारिक मुलाकातों में उत्तराखंड की विशिष्ट स्थानीय सामग्री—जैसे पहाड़ी दालें, मंडुवा–झंगोरा, ऑर्गेनिक मसाले, हस्तशिल्प, हर्बल उत्पाद और हाथकरघा वस्त्र—को सम्मानपूर्वक अपनाएँ। उन्होंने कहा कि इससे जहां राज्य के पारंपरिक उत्पादों के लिए व्यापक बाजार तैयार होगा, वहीं स्थानीय समुदायों को भी आर्थिक रूप से सशक्त होने का अवसर मिलेगा।




