उत्तराखण्ड
दून मेडिकल कॉलेज में दिल के मरीजों के लिए सीसीयू की हुई व्यवस्था।

संवादसूत्र देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में दिल के मरीजों के लिए सीसीयू (कार्डियक केयर यूनिट) की व्यवस्था हो गई है। इसमें 10 बेड की सुविधा होगी। सीसीयू सोमवार से क्रियाशील हो जाएगा। यह जानकारी प्राचार्य डा आशुतोष सयाना ने दी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में अस्पताल में कार्डियोलॉजी की ओपीडी शुरू की गई थी।साथ ही Eco,TMT,Ecg आदि की सुविधा मरीजों को मिल रही है। कैथ लैब भी नवंबर माह तक शुरू हो जाएगा।इससे पूर्व सीसीयू शुरू किया जा रहा है। यह सुविधा सोमवार से मरीजों को मिलने लगेगी।जिससे दिल के मरीजों को सहूलियत हो जाएगी।सीसीयू के लिए स्टाफ की व्यवस्था कर दी गई है।फिलहाल यहां उन हृदय रोगियों को भर्ती किया जाएगा जिन्हें सर्जरी की आवश्कता नहीं है।वहीं इमरजेंसी प्रभारी को भी निर्देशित किया गया है कि इमरजेंसी में हृदय संबंधी किसी मरीज के आने पर उसे अन्यत्र रेफर न किया जाए।ऐसे मरीज के लिए कार्डियोलॉजिस्ट ऑन कॉल उपलब्ध रहेंगे।

