उत्तराखण्ड
“आपकी पूंजी आपका अधिकार” विषय पर 90 दिन तक चलेगा जन जागरुकता शिविर।

संवादसूत्र देहरादून: भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएँ विभाग द्वारा दिनांक 14 एवं 15 नवंबर को देश भर के 100 जिलों में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोगों का जो पैसा बैंकों, बीमा कंपनी, पेंशन फंड, म्यूचुअल फंड में अनक्लेमड पड़ा है, उसे उनके वास्तविक स्वामी दावा कर्ताओं तक पहुंचाने के लिए विभिन्न वित्तीय विभागों द्वारा दिनांक 01/10/2025 से 31/12/2025 तक के तीन माह की अवधि में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम भी इसी अभियान का हिस्सा है।
अग्रणी जिला प्रबंधक, देहरादून श्री संजय भाटिया ने बताया कि दिनांक 14/11/2025 के दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे से आईआरडीटी प्रेक्षाग्रह, सर्वे चौक, देहरादून में उक्त विषय पर एक जन जागरुकता नव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
देहरादून जिले के विभिन्न बैंकों से लगभग 5 लाख खातों की लगभग 210 करोड़ जमा राशि निष्क्रिय होने के कारण भारतीय रिजर्व बैंक के विशिष्ट फंड में भेजी जा चुकी है। उक्त कार्यक्रम में जिला प्रशासन, भारतीय रिजर्व बैंक, विभिन्न बैंक, आईआरडीए, सेबी, पीएफआरडीए के उज्ञ अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम एसएलबीसी (एसबीआई) एवं जिला अग्रणी बैंक पीएनबी द्वारा संयुक्त रूप मे आयोजित किया जा रहा है।




