Connect with us

पेरिस ओलम्पिक: 10 मीटर एयर पिस्टल का क्वालीफाइंग दौर शुरू, अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत ले रहे हिस्सा।

उत्तराखण्ड

पेरिस ओलम्पिक: 10 मीटर एयर पिस्टल का क्वालीफाइंग दौर शुरू, अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत ले रहे हिस्सा।

Paris Olympics 2024 Day 1 Games Live Update Weightlifting Boxing Shooting Tennis Badminton Result Medals Tally

संवादसूत्र : आज भारतीय खिलाड़ियों ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत कर दी है।

10 मीटर पुरुष एयर पिस्टल का क्वालीफिकेशन दौर शुरू हो चुका है। भारत की ओर से अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इस वर्ग से क्वालीफिकेशन में शीर्ष आठ पर रहने वाले निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे। 

भारतीय निशानेबाज पेरिस 2024 ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में मिश्रित टीम के फाइनल में पहुंचने में असफल रहे। रमिता और अर्जुन की जोड़ी ने 628.7 अंक हासिल किए। इलावेनिल वलारिवन-संदीप सिंह की जोड़ी ने 626.3 अंक हासिल किए। चीन, कोरिया, जर्मनी और कजाकिस्तान ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम के पदक मैच में जगह बनाई। भारत 1 12वें और भारत 2 छठे स्थान पर रहा।

रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता ने पहले सेट में कुल 208.7 अंक बनाए हैं लेकिन उन्हें बाकी खिलाड़ियों से आगे निकलने के लिए और बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हालांकि वे पहले सेट के अंत में शीर्ष चार में पहुंचने के करीब हैं। इस बीच एलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह 207 अंकों के साथ 16वें स्थान पर हैं।

भारत के बलराज पंवार ने रोइंग स्पर्धा में चौथा स्थान प्राप्त किया और वे रेपेचेज में पहुंच गए। पुरुष एकल स्कल्स क्वालिफिकेशन के लिए रेपेचेज जाएंगे। बलराज ने 7:07.11 मिनट का समय निकाला, जो मिस्र के अब्देलखलेक एल्बाना के 7:05.06 मिनट से कम है, जिन्होंने पहले हीट से क्वार्टर फाइनल के लिए अंतिम स्थान प्राप्त किया।

10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन शुरू हो चुका है। इसमें 28 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें भारत की दो टीमें शामिल हैं – संदीप सिंह के साथ एलावेनिल वलारिवन और अर्जुन बाबूता के साथ रमिता जिंदल। प्रत्येक निशानेबाज 10 शॉट्स की तीन सीरीज में निशाना लगाएगा। अंत में, शीर्ष चार टीमें पदक दौर में प्रवेश करेंगी, जिसमें पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें स्वर्ण पदक मैच में उतरेंगी जबकि तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें कांस्य पदक के लिए लड़ेंगी।

भारतीय एथलीट शूटिंग और रोइंग में दोपहर 12:30 बजे से खेलेंगे। बलराज पंवार रोइंग (पुरुष स्कल एकल) में खेलेंगे। प्रत्येक हीट में पहले तीन खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगे। बाकी खिलाड़ी रेपेचेज में पहुंचेंगे। इस बीच, रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में खेलेंगे। इस इवेंट में एलावेनिल और संदीप दूसरी भारतीय जोड़ी है। 

रोइंग: पुरुष एकल स्कल्स हीट – पंवार बलराज
शूटिंग: 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन – संदीप सिंह/एलावेनिल वलारिवन और अर्जुन बाबूता/रमिता जिंदल
शूटिंग मेडल मैच: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम कांस्य और स्वर्ण पदक मैच 
शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष योग्यता – अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह
टेनिस: पुरुष युगल प्रथम दौर का मैच – रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी बनाम एडौर्ड रोजर-वेसलिन और फैबियन रेबुल (फ्रांस)
शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल महिला योग्यता – मनु भाकर और रिदम सांगवान
टेबल टेनिस: पुरुष एकल प्रारंभिक दौर – हरमीत देसाई बनाम जैद अबो यमन (जॉर्डन)

बैडमिंटन ग्रुप स्टेज
पुरुष एकल ग्रुप मैच:
 लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला) 
पुरुष युगल समूह मैच: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोरवी और रोनन लाबर 
महिला युगल समूह मैच: अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो बनाम किम सो यियोंग और कोंग ही योंग 

हॉकी – भारत बनाम न्यूजीलैंड ग्रुप स्टेज मैच
मुक्केबाजी: महिलाओं की 54 किग्रा ओपनिंग राउंड बाउट – प्रीति पवार बनाम थी किम एन वो:

वहीं, टेनिस में भी भारत अपने अभियान की शुरुआत करेगा। अनुभवी खिलाड़ी रोहन बोपन्ना श्रीराम बालाजी के साथ अपने अभियान का आगाज करेंगे। भारतीय जोड़ी का सामना पुरुष युगल के शुरुआती दौर में एडौर्ड रोजर-वेसलिन और फ्रांस के फैबियन रेबुल से होगा। हरमीत देसाई पुरुष एकल टेबल टेनिस में खेलेंगे। निशानेबाजी में पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं के लिए क्वालिफिकेशन राउंड की आज शुरुआत होगी।

दोपहर 12:30 बजे से शुरू होने वाले इवेंट में बलराज पंवार भारत की ओर से खेल की शुरुआत करेंगे। भारतीय हॉकी टीम शाम को न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप-स्टेज में अपना अभियान शुरू करेगी जबकि लक्ष्य सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी और महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और तनिषा क्रैस्टो बैडमिंटन में एक्शन में होंगी। भारतीय खिलाड़ी निशानेबाजी में अपना खाता खोलने की कोशिश करेंगे। आज 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन और पदक के मुकाबले खेले जाएंगे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]