उत्तराखण्ड
उत्तराखंड की रेल कनेक्टिविटी मजबूत: हरिद्वार–देहरादून से 124 ट्रेन सेवाएँ संचालित।

संवादसूत्र देहरादून: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा पूछे गए अतारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए उत्तराखंड की रेल सेवाओं और देशभर के प्रमुख शहरों से इसकी कनेक्टिविटी पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि भारतीय रेल का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है और परिचालनिक आवश्यकता के आधार पर ट्रेनें राज्य सीमाओं के पार भी चलाई जाती हैं। वर्तमान में हरिद्वार और देहरादून देश के अनेक प्रमुख शहरों से कई नियमित ट्रेन पेयर्स द्वारा जुड़े हुए हैं, जिनमें वारणसी, गया, पुरी, पटना और कोलकाता जैसे बड़े केंद्र शामिल हैं।
रेल मंत्री ने बताया कि देहरादून/हरिद्वार—वाराणसी के बीच 3 जोड़ी ट्रेनें, गया के लिए 1 जोड़ी, पुरी के लिए 1 जोड़ी, पटना के लिए 2 जोड़ी और कोलकाता के लिए 3 जोड़ी ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसके अलावा त्योहारों, छुट्टियों और बड़े धार्मिक आयोजनों के दौरान यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए विशेष रेलगाड़ियों का संचालन भी किया जाता है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में हरिद्वार स्टेशन पर कुल 88 रेलगाड़ी सेवाओं का संचालन हो रहा है, जबकि देहरादून स्टेशन 36 रेलगाड़ी सेवाओं से सेवित है। इन सेवाओं में वंदे भारत एक्सप्रेस, शताब्दी, जन शताब्दी, नंदा देवी एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, अमृतसर एवं जम्मू तवी जाने वाली एक्सप्रेस समेत देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने वाली अनेक प्रमुख गाड़ियां शामिल हैं।
सूची के अनुसार हरिद्वार से दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, अमृतसर, कटरा, बारमेर, पुरी, बाड़मेर, ऋषिकेश, अंब अंदौरा, उदयपुर, ओखा, तिरुवनंतपुरम और गुजरात के कई शहरों तक नियमित रेल सेवाएं उपलब्ध हैं। इसी प्रकार देहरादून से नई दिल्ली, काठगोदाम, कोटा, अमृतसर, बनारस, मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, ओखा तथा टनकपुर के लिए नियमित ट्रेनें संचालित की जा रही हैं।
रेल मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी नए मार्ग पर ट्रेन शुरू करने की प्रक्रिया कई कारकों पर आधारित होती है। इसमें पथ की क्षमता, ट्रैफिक औचित्य, चल स्टॉक की उपलब्धता, रखरखाव अवसंरचना और अन्य परिचालनिक आवश्यकताएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल यात्रियों की सुविधा और मांग के अनुरूप सेवाओं को विस्तारित और सुधारने के लिए लगातार प्रयासरत है।
इस विस्तृत विवरण से स्पष्ट है कि उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थ और पर्यटन शहर—हरिद्वार और देहरादून—देश के विभिन्न भागों से सुगम रेल कनेक्टिविटी से जुड़े हुए हैं, जो तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की यात्रा को और अधिक सहज बनाती है।




