उत्तराखण्ड
रिजल्ट: टिहरी के मुकुल ने हाईस्कूल और हरिद्वार की रिया ने इंटरमीडिएट में किया टॉप।
संवादसूत्र देहरादून/रामनगर : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर का बोर्ड परीक्षाफल सोमवार शाम जारी हो गया है। हाईस्कूल परीक्षा में इस बार टिहरी गढ़वाल जिले के मुकुल सिलस्वान ने 99.0 प्रतिशत अंकों के साथ टाप किया है। इंटरमीडिएट में हरिद्वार जिले की रिया राजपूत ने 97.0 प्रतिशत अंक पाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस बार हाईस्कूल का परीक्षाफल 77.47 प्रतिशत व जबकि इंटरमीडिएट का 82.63 प्रतिशत रहा है।
बोर्ड सभागार से सोमवार शाम चार बजे शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत रिजल्ट जारी किया। इस साल उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। दोनों परीक्षाओं के लिए 1333 केंद्र बनाए गए थे। परीक्षा में हाईस्कूल के 1,29,778 जबकि इंटरमीडिएट में 1,13,164 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार मूल्यांकन 15 दिन चला। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 25 अप्रैल से नौ मई तक हुआ। परीक्षा परिणाम जारी होने के दौरान विधायक दीवान सिंह बिष्ट, माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, परिषद की सचिव नीता तिवारी आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना परीक्षाफल उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षाफल को www.uaresults.nic.in पर भी देखा जा सकता है।
शिक्षा मंत्री ने सफल छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी। किसी कारण असफल होने वाले छात्रों से कहा कि इससे हताश नहीं हों, बल्कि अधिक परिश्रम व सकारात्मक सोच के साथ आगे की तैयारी में जुटे। शिक्षा मंत्री ने कोरोना काल के बाद शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने व समय पर परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए बोर्ड के अधिकारियों व स्टाफ की सराहना की।