उत्तराखण्ड
रविवार और सोमवार को भारी बारिश का रेड अलर्ट।

संवादसूत्र देहरादून: राज्य में शनिवार को भारी वर्षा से राहत है देहरादून में धूप खिली है जिससे तापमान में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में गरज और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की आशंका है। शनिवार को आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है।

दून समेत प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चल रही है और भारी वर्षा से फिलहाल राहत है।
दून में सुबह चटख धूप खिलने से पारे में भी तीन डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ और दिनभर उमसभरी गर्मी ने बेहाल किया। शनिवार को भी दून में धूप खिली रहने से लेकर आंशिक बादल छाने की आशंका है। इसके बाद दो दिन देहरादून समेत कई जिलाें में भारी से बहुत भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
उत्तराखंड में भारी वर्षा का दौर फिलहाल थम गया है। पहाड़ से मैदान तक आंशिक बादल मंडरा रहे हैं और कहीं-कहीं चटख धूप भी खिल रही है। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बौछारें भी दर्ज की गईं। देहरादून समेत कई क्षेत्रों में तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है।
शनिवार को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में धूप खिलने से लेकर आंशिक बादल छाने के आसार हैं। बागेश्वर में तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। इसके बाद दो दिन मानसून की बारिश परीक्षा ले सकती है।

