उत्तराखण्ड
ऋषिकेश एम्स में सीबीआई की रेड,कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लिए कब्जे में।
सँवादसूत्र देहरादून/ ऋषिकेश: सीबीआइ की टीम ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में रेड की है। इस दौरान सीबीआइ ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। गौरतलब है कि एम्स ऋषिकेश में फर्जी नियुक्तियों और खरीदारी को लेकर चर्चाएं रही।
सीबीआई ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। एम्स ऋषिकेश में फर्जी नियुक्ति के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले दर्ज होते रहे हैं। समय-समय पर आरोप लगते रहे कि एम्स के भीतर नियुक्तियों को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। इस बीच सीबीआई की टीम ने एम्स ऋषिकेश में रेड की है। सीबीआई की कई टीम्स के भीतर अलग-अलग विभागों में बीते रोज से जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक एम्स में कांटेक्ट बेस पर कर्मचारी उपलब्ध कराने वाली एजेंसी से जुड़े मामलों की भी टीम जांच कर रही है। विशेष रुप से एम्स के भीतर हुई खरीद-फरोख्त और नियुक्तियां सीबीआई टीम के रडार पर है। सीबीआई की इस रेट के बाद एम्स प्रशासन में हड़कंप मचा है।