उत्तराखण्ड
रेखा आर्या ने तीन हजार बेटियों को बांटी सेनेटरी नेपकिन, बोलीं- बेटियों को अपने स्वास्थ्य के लिए गंभीर होने की जरूरत।
संवादसूत्र देहरादून/हल्द्वानी : महिला सशक्तीकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपना व प्रदेश-देश का नाम रोशन करना है। बेटियां अपनी शक्ति को पहचानें। माहवारी का विषय डर, शर्म का नहीं है। यह प्राकृतिक है। यह महिला या बेटियों का नहीं बल्कि समाज का विषय है। उन्होंने बेटियों से आह्वान किया कि वह निसंकोच सेनेटरी पैड मांगे। सेनेटरी नेपकिन छिपाने का विषय नहीं है। सरकार आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम ने एक रुपये में एक सेनेटरी नेपकिन दे रही है। मंत्री ने कहा कि बेटियों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना होगा, तब हम भविष्य की कई तरह की गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं। मंत्री ने कहा कि जहां बेटियां हैं वो परिवार भाग्यशाली हैं। भगवान का आशीर्वाद जिन्हें मिलता है उन घरों में बेटियां होती हैं। बेटियों के सशक्तिकरण के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। मंत्री ने 35 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सितंबर का मानदेय 24 करोड़ रुपये सीधे बैंक खातों में हस्तांतरित किया। दीवाली से पहले अक्टूबर का मानदेय खातों में डालने की बात कही।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर मंगलवार को हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित बैंक्वेट हाल में आयोजित समारोह में महिला सशक्तीकरण व बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन के पैकेट वितरित किए। कार्यक्रम में तीन हजार बालिकाओं को सेनेटरी नेपकिन पैकेट वितरित किए गए। समारोह में बोलते हुए कालाढूंगी विधायक व पूर्व मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश, सीएम पुष्कर धामी के नेतृत्व में प्रदेश, रेखा आर्या के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण विभाग ने तरक्की की है। उन्होंने कहा कि कभी महिलाओं को साइकिल चलाने से रोका जाता है आज बेटियां पायलट बनकर ऊंची उड़ान भर रही हैं।
महिला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. मोनिका खर्कवाल ने कहा कि बेटियों को उड़ान भरने से पहले अपने स्वास्थ्य संभालना होगा। उन्होंने मासिक धर्म के वैज्ञानिक आधार के पहलू को समझाया। कहा कि भ्रांतियों और मिथकों को पीछे छोड़ने की जरूरत है। आयोजन में शहर के विभिन्न स्कूलों के तीन हजार छात्राएं मौजूद रहे। छात्राओं ने गणेश वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के समीर आर्य, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, राशन गल्ला विक्रेता एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी आदि मौजूद रहे। संचालन जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन ने किया।