Connect with us

रिटायर्ड बुजुर्गो के साथ ठगी करने वाला शातिर नटवरलाल हरिद्वार से गिरफ्तार

उत्तराखण्ड

रिटायर्ड बुजुर्गो के साथ ठगी करने वाला शातिर नटवरलाल हरिद्वार से गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त एक्टिवा व धोखाधड़ी से प्राप्त रकम 12000/- रूपए,02 इंडेक्सेशन बरामद।



देहरादून : दिनांक 30 जनवरी 2021 को इंद्रसेन भाटिया पुत्र स्वर्गीय खान चंद भाटिया निवासी मकान नंबर 21 भागीरथीपुरम रोड थाना बसंत बिहार देहरादून उम्र 69 वर्ष द्वारा थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई कि दि0 28.1.21 की दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर पर आया तथा तथा स्वयं को ऑर्डिनेंस का कर्मचारी बताते हुए वादी से मेलजोल बढ़ाकर विश्वास में लेते हुए आफर दिया कि वर्तमान में ऑर्डिनेंस के रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए सरकार ने एक स्कीम निकाली है जिसमें पेंशनरों को दो इंडक्शन चूल्हे खरीदने पर ₹51000 का चेक सरकार द्वारा प्रदान किया जा रहा है सरकार की स्कीम का लाभ उठाने के लिए शिकायतकर्ता को ₹18000रूपए, आधार कार्ड व ऑर्डिनेंस का पेंशनभोगी पहचान पत्र लेकर उनके साथ ऑर्डिनेंस ऑफिस चलाना होगा शिकायत कर्ता को बातो में समोहित कर उन्हे 02 इंडक्शन प्रेस्टीज चूल्हे देकर साथ चलकर ₹51000 का चेक प्राप्त करने हेतु कहा बुजुर्ग वादी जैसे ही घर से बाहर आए संदिग्ध व्यक्ति अपनी बिना नंबर स्कूटी स्टार्ट कर वादी के पैसे आधार कार्ड ,पहचान पत्र लेकर फरार हो गया शिकायतकर्ता की तहरीर के आधार पर अविलंब अभियोग पंजीकृत कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा बुजुर्गो के साथ ठगी करने वाले शातिर ठग के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देशन दिए गए उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर के प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बसंत बिहार द्वारा थाना स्तर पर संयुक्त टीम गठित की गई जिनके द्वारा

1- घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज देख कर हुलिया प्राप्त किया

2- अभियुक्त की स्कूटी की पहचान कर रूट निर्धारित किया गया

3- पूर्व के संदिग्ध शातिर नटवर लाल ठगो से पूछताछ की गई l

जांच पड़ताल के दौरान संदिग्ध के नाम/पते की जानकारी अनिल कपूर निवासी 51बद्री विहार जगजीतपुर कनखल हरिद्वार के रूप में हुई उच्चअधिकारी गणों के निर्देश पर तत्काल एक पुलिस टीम चौकी प्रभारी के नेतृत्व में रवाना कर अभियुक्त अनिल कपूर पुत्र स्व0 ओम प्रकाश को हरिद्वार कनखल से गिरफ्तारी किया गया जिसके कब्जे से वादी का आधार कार्ड, पेंशनभोगी पहचान पत्र, तथा ₹12000 रुपए व घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की एक्टिवा स्कूटी रंग काला बरामद की गईl अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जिला कारागार दाखिल किया गया।

नाम पता अभियुक्त:-

अनिल कपूर पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश निवासी 51 बद्री विहार जगजीतपुर कनखल हरिद्वार

विवरण पूछताछ अभियुक्त:-

पूछताछ पर अभियुक्त अनिल कपूर द्वारा बताया गया कि वह बी कॉम शिक्षित है तथा तथा पूर्व में सीए में असफल रहा है इसके उपरांत उसके द्वारा प्रेशर कुकर इंडक्शन चूल्हा की फेरी लगाने का कार्य किया गया किंतु पारिवारिक खर्च नहीं चल पा रहा था इस पर अभियुक्त द्वारा रिटायर्ड शिक्षित बुजुर्ग पेंशनर व्यक्तियों के बारे में मोह्लेवासियों से जानकारी प्राप्त कर उनके घर जाकर आपसी मेलजोल बढ़ाते हुए उन्हें इंडक्शन चूल्हा की सरकारी स्कीमों का झांसा देकर धोखाधड़ी से उनसे पैसे ठग लेने का काम शुरू किया अभियुक्त द्वारा देहरादून में कई स्थानों पर वारदात करने का इकबाल किया गया। अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि यदि किसी बुजुर्ग के पास घर पर पैसे नहीं होते हैं तो वह उस बुजुर्ग को अपने स्कूटी पर बैठा कर बैंक अथवा एटीएम तक भी ले जाकर वहां से पैसे प्राप्त कर लेता है घटना हेतु जब भी देहरादून से हरिद्वार आता है तो घटना से पूर्व स्कूटी की दोनों नंबर प्लेट उतार लेता था।


बरामदगी विवरण


1- मूल आधार कार्ड वादी
2- पेंशनभोगी पहचान पत्र वादी
3- ₹12000 नकद
4- घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी बिना नंबर

गिरफ्तारी टीम
1-प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान
2- व0उ0नि0 नवनीत भण्डारी
3-चौकी प्रभारी उ0नि0 नरेंद्र पुरी
4-उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद
5-उ0नि0 पंकज महिपाल
का0राजीव ,का0राहुल का0 रामेंद्र थाना बसंत बिहार देहरादून।


Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]