उत्तराखण्ड
पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां से डाउनलोड करें नतीजे।
संवादसूत्र देहरादून: उत्तराखंड पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, UKPSC ने पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।
उत्तराखंड पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग, UKPSC ने पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसी के साथ ही नतीजे आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध करा दिए गए हैं. आयोग ने परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के जिलेवार रोल नंबर जारी किए हैं.
जिन उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा में सफल घोषित किया गया है, उन्हें अब दस्तावेज सत्यापन एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शामिल होना होगा. यह परीक्षा 24 अप्रैल से 5 मई तक चलेगी. जिसके लिए कल गाइडलाइंस जारी की जाएगी।
इस परिप्रेक्ष्य में अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के साथ-साथ शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा के लिए लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के प्राप्तांक से निर्मित प्रवीणता सूची के आधार पर श्रेणीवार / उपश्रेणीवार रिक्तियों के लगभग 3 गुना अनुपात में अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए निम्नवत् पदवार व जिलेवार अभिलेख सत्यापन / शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षण सूची निर्गत की जाती है।