उत्तराखण्ड
ऋषि गंगा मे फिर सेेे दो दिन तक बढ सकता है नदी का जलस्तर
चमोली: 24 व 25 फरवरी को ऋषि गंगा के बेसिन में बारिश होने की संभावना को देखते हुए एनटीपीसी ने तैयारिया शुरू कर दी है, इसको लेकर एनटीपीसी ने भी इससे निपटने के लिए कार्ययोजना बना रही है, जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया कल तपोवन में सभी विभागों की इसके संबंध में बैठक लेगी और इसका फीडबैक लेकर इससे निपटने की कार्ययोजना बनाई जाएगी, और सभी आपदा से जुड़े मेन पॉवर अलर्ट पर रहेंगे,24 और 25 फरबरी को होने वाली है बरसात, जब तक एनटीपीसी के बैराज से यह लहर गुजर नही जाती अलर्ड पर रहेगी कंपनी
जोशीमठ मे दो दिन ऋषि गंगा मे बरसात होने वाली है। जिसके चलते नदी का जल स्तर चार मीटर तक उठ सकता है। इसको लेकर एनटीपीसी ने बैराज साइड पर इस लहर को गुजरने के लिये तैयारीयां शुरु कर दी है। इस दोरान जब तक यह लहर बैराज को पार नही कर जाती तब तक एनटीपीसी का रेस्कूय कार्य भी कुछ देर के लिये बाधित हो सकता है
24 व 25 फरवरी को ऋषि गंगा के वैसीन मे बरसात होने वाली है जिसको देखते हुये अलर्ड पर रहेगी। ऋषि गंगा मे फिर से चार मीटर तक नदी मे लहर आने वाली है जिससे जलस्तर बढने का अनुमान है। इसकोे लेकर एनटीपीसी प्रवन्धन कर रही जिससे चार मीटर तक जो लहर आयेगी जो बैराज से आसानी से पार हो सके उसकी भी पूरी तैयारी कर रहे है। एनटीपीसी के महाप्रवन्धक आरपी अहरिवार का कहना है की 24,25 फरबरी को ऋषिगंगा बेसिन में बारिश की संभावना को देखते हुए हम अलर्ट पर है ,24 और 25 फरबरी को अगर बारिश होती है तो वे अपनी रेस्कयू में लगी मशीनरी और मैन पॉवर को उच्च सुरक्षित स्थानों में ले जाएंगे,और कहा जितना नुकसान कम्पनी का होना था हो गया ,लेकिन सुरक्षा के दृष्टिगत यह जरूरी है,जब तक लहर हमारे बैराज को पार नही कर जाती तक तक हम अलर्ड पर रहीगे हो सके तो इस दोरान रेस्क्ूय कार्य भी कुद देर के लिय बाधित हो सकता है।
जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया का कहना है कि 24 और 25 फरबरी को ऋषिगंगा बेसिन में बारिश की संभावना को देखते हुए कल तपोवन में सभी विभागों की एक बैठक ली जाएगी उसका फीड बैक लेकर उससे निपटने की कार्य योजना बनाई जाएगी