आर्मी
सेना में नौकरी के नाम पर 1.20 करोड़ रुपये ठगने वाला गिरफ्तार।
संवादसूत्र देहरादून/हल्द्वानी: मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस में नौकरी के नाम पर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के 32 युवाओं से 1.20 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपितों को गुरुवार को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार को उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। इस मामले में दो जून को नैनीसैनी निवासी ललित सिंह बिष्ट व अन्य ने जाजरदेवल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पीड़ित ललित सिंह के अनुसार विक्रम पठानिया, निवासी ऊधमपुर ने एमईएस में लिपिक व स्टोरकीपर पद पर नियुक्ति के लिए 32 युवाओं से 1.20 करोड़ रुपये लिए। लेकिन न तैनाती हुई और न ही आरोपित ने पैसे ही लौटाए। जांच के बाद पुलिस ने आरोपित विक्रम पठानिया पुत्र रमेश पठानिया, निवासी ग्राम टुनेरा थाना धारकला, जिला पठानकोट पंजाब और दीपक कुमार पुत्र पुरुषोत्तम लाल, निवासी चैक नथल, थाना राजबाग कठुवा, जम्मू-कश्मीर को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया।