उत्तराखण्ड
रुद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड रूद्रप्रयाग राजमार्ग में इन जगह हुआ भूस्खलन।
संवादसूत्र देहरादून/रुद्रप्रयाग: पहाड़ी इलाकों में बारिश के कारण भूस्खलन का दौर जारी है, लगातार हो रही बारिश से रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राजमार्ग 109 पर फाटा से कुछ दूरी पर तरशाली के नीचे जबरदस्त लैण्ड़स्लाइड हुआ हैं।एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों में अब धूप और बारिश से पहाड़ी दरकने लग गयी है,मार्ग बंद करने से पहले पैदल चलने वाले लोगों को भागकर आवाजाही करनी पड़ रही थी. बताया जा रहा है कि यह स्थिति केवल बांसबाड़ा की नहीं, बल्कि कई स्थानों में यही हाल है।
बुधवार क़ो रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड रूद्रप्रयाग राजमार्ग फाटा के पास तरशाली गॉव के नीचे एक जबरदस्त लैण्ड स्लाइड हुआ है।जिससे राजमार्ग बंद हो गया है, दोनो ओर वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है। जिससे दूर दराज से केदारनाथ आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।