उत्तराखण्ड
दुःखद: उत्तराखंड के दो और लाल आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद।
संवादसूत्र देहरादून:- जम्मू के पूंछ में आतंकियों से लोहा लेते उत्तराखंड के दो लाल और शहीद हुए, राजौरी पूंछ के जंगलों में चल रहा है आंतक रोधी ऑपरेशन जिसमे अब तक उत्तराखंड के चार जवान शहीद हो चुके हैं, शहीद जवानों में सूबेदार अजय सिंह और नायक हरेंद्र सिंह हैं।
शहीद सूबेदार अजय सिंह नरेन्द्रनगर ओर नायक हरेंद्र सिंह पौड़ी जनपद के पिपलसारी गांव कर रहने वाले है।