उत्तराखण्ड
उत्तराखंड की सान्वी ने नेशनल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल।

संवादसूत्र देहरादून: सेंट पैट्रिक अकेडमी की छात्रा सान्वी नेगी ने रोलर स्केटिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड को एक गोल्ड मेडल दिलाया है। सान्वी ने ये मेडल रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित 10वीं रैंकिंग ओपन नेशनल चैंपियनशिप में अपने नाम किया है।
नोएडा में 14 से 18 अगस्त तक खेली जा रही इस चैंपियनशिप में देश भर के स्केटर भाग ले रहे हैं। सेकंड क्लास की छात्रा सान्वी ने 200 मीटर रिंक रेस में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। सान्वी के कोच अनमोल सजवाण ने बताया कि 7 साल की सान्वी काफी प्रतिभावान है। इससे पहले भी सान्वी रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की और से आयोजित ओपन डिस्ट्रिक्ट नेशनल चैंपियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीत चुकी है। उन्होंने बताया कि दून इलाइट अकेडमी से सान्वी समेत 5 स्केटर प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
उत्तराखंड टीम के कोच शान्तनु मांगलिक ने भी सान्वी के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए बधाई दी व आगे भी उत्तराखंड के लिए मेडल जीतने की उम्मीद जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

