Connect with us

‘सांसद खेल महोत्सव’ के दूसरे चरण की धूम, 450 खिलाड़ियों ने दिखाया खेल कौशल।

उत्तराखण्ड

‘सांसद खेल महोत्सव’ के दूसरे चरण की धूम, 450 खिलाड़ियों ने दिखाया खेल कौशल।

संवादसूत्र देहरादून: जिला देहरादून के मिनी स्टेडियम शंकरपुर, सहसपुर में आज युवाओं का जोश और ऊर्जा अपने चरम पर देखने को मिला, जब ‘सांसद खेल महोत्सव’ के दूसरे चरण का शुभारंभ उत्साहपूर्वक किया गया। राज्यसभा सांसद डॉ. नरेश बंसल के सौजन्य से खेल, शिक्षा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग कर आयोजन को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मा० कैबिनेट मंत्री कृषि, सैन्य कल्याण एवं ग्राम्य विकास श्री गणेश जोशी, मा० विधायक सहसपुर श्री सहदेव सिंह पुंडीर एवं श्री सिद्धार्थ बंसल द्वारा किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस महोत्सव में कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100 मीटर व 400 मीटर दौड़), खो-खो और पारंपरिक खेल पिट्ठू सहित छह खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें लगभग 450 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मैदान में युवाओं का जोश, खेलभावना और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल देखते ही बनता था।

अपने संबोधन में मा० कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करते हैं और युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने सांसद डॉ. नरेश बंसल को इस तरह के आयोजन हेतु बधाई देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध प्रतिभाओं को बड़े मंच प्रदान करने में सांसद खेल महोत्सव एक सशक्त माध्यम बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और फिट युवा ही राष्ट्र निर्माण की मजबूत नींव हैं।

मा० विधायक श्री सहदेव पुंडीर ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं की नेतृत्व क्षमता और खेल कौशल को निखारने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि ‘फिट इंडिया’ और ‘खेलो इंडिया’ अभियानों ने देश के खेल तंत्र में नई ऊर्जा भर दी है, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय खिलाड़ी एशियाई, कॉमनवेल्थ और ओलंपिक मंचों पर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त कर रहे हैं।

प्रतियोगिता के सुचारू संचालन में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री विक्रम सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री प्रमोद चन्द्र पाण्डेय, जिला खेल अधिकारी श्रीमती निधि बिंजोला, खण्ड विकास अधिकारी श्रीमती मुन्नी शाह, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री कुन्दन सिंह तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सहसपुर में आयोजित यह भव्य खेल महोत्सव युवा प्रतिभाओं को एकजुट कर उन्हें बड़े सपनों की ओर प्रेरित करने में पूर्णतः सफल रहा।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]