उत्तराखण्ड
चोरी के आरोप में सात लोग गिरफ्तार , जिनमें 6 महिलाएं भी शामिल।
सँवादसूत्र देहरादून: डोईवाला कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राज विक्रम पवार ने बताया कि अनूप सोलंकी निवासी भानियावाला ने 19 फरवरी को थाने में आकर एक लिखित तहरीर देते हुए बताया था कि भानियावाला में नहर निर्माण के काम में लगी लोहे की सेंटरिंग अज्ञात चोरों की ओर से चोर ली गई है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू करते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के अलावा मुखबिर व संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की। जिसमें केशवपुरी की रहने वाली कुछ महिलाओं की ओर से चोरी की इस घटना को अंजाम देने का की जानकारी मिली। साथ ही साहिल नाम का व्यक्ति जो कि चोरी के माल को हरिद्वार की तरफ ले जाने की फिराक में था। उसके संबंध में जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए माजरी ग्रांट तिराहा से सातों आरोपियों को सटरिंग सहित सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। सटरिंग ले जाने वाले वाहन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है ।चोरों की पहचान साहिल पुत्र हनीफ, इंदु पत्नी शिवचंद साहनी, अनीता पत्नी किशोरी, भीमा देवी पत्नी नंदू, मंजू पत्नी राकेश, किसनी पत्नी रामशरण, रानी पत्नी बबलू साहनी के रूप में हुई है। सभी आरोपी केशवपुरी बस्ती के रहने वाले हैं।