उत्तराखण्ड
पेपर लीक मामले में प्रिंटिंग प्रेस डायरेक्टर को अल्पावधि जमानत।
संवादसूत्र देहरादून/नैनीताल: हाई कोर्ट ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) पेपर लीक मामले में जेल में बंद आरोपित लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस के डायरेक्टर राजेश कुमार चौहान की सात दिन की अल्पावधि जमानत मंजूर कर ली है। चौहान की नियमित जमानत की याचिका हाई कोर्ट में विचाराधीन है।
गुरुवार को शीतकालीन अवकाश अवधि में न्यायाधीश न्यायमूर्ति शरद कुमार शर्मा की पीठ में राजेश की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता के अधिवक्ता नारायण हर गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि राजेश की पत्नी की तबीयत खराब है। वह बिस्तर पर पड़ी है, उसका उपचार कराने के लिए अल्पावधि जमानत मंजूर की जाय। कोर्ट ने अल्पावधि जमानत मंजूर कर ली। राजेश के विरुद्ध देहरादून के रायपुर थाना में जुलाई 2022 व अगस्त 2022 में धारा 420, 409, 467, 468, 471 में मुकदमा दर्ज है। फिलहाल वह देहरादून जेल में बंद है।