उत्तराखण्ड
सिलक्यारा अपडेट; अगले 15 घंटे में होंगे रूबरू:भास्कर खुल्बे।
संवादसूत्र देहरादून/उत्तरकाशी: प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार व चारधाम परियोजना के ओएसडी भास्कर खुलबे फिर सिलक्यारा पहुंचे। सिलक्यारा में राहत एवं बचाव कार्यों के निरीक्षण को पहुंचे भास्कर खुल्बे ने उम्मीद से भरे संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगले 15 घँटे में रूबरू होंगे। इस कमेंट के निहितार्थ यह निकाले जा रहे हैं कि इस अवधि में श्रमिकों तक एस्केप टनल पहुंचाकर उन्हें सकुशल निकाल लिया जाएगा। फिलहाल ऑगर से 39 मीटर की ड्रिलिंग पूरी होने की बात कही जा रही है।
सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने के लिए चल रहे रेस्क्यू अभियान में बुधवार को काफी तेजी आ गई है। सुरंग में गतिविधियां भी बढ़ गई हैं, प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं चारधाम परियोजना के ओएसडी भास्कर खुलबे भी पहुंच गए हैं। भास्कर खुलबे और जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला सुरंग के अंदर खोज बचाव अभियान के निरीक्षण के लिए पहुंचे हैं। उधर, आरवीएनएल की कंसल्टेंसी एजेंसी के इंजीनियर नाईजेल ने कहा कि औगर मशीन से पूरी क्षमता के साथ रेस्क्यू अभियान चल रहा है। इंजीनियरिंग समय लेती है। इसमें बिना हड़बड़ी किए तेजी से कार्य करना होता है। हमारी पूरी टीम तेजी से कार्य कर रही है। इसलिए जल्द ही रेस्क्यू की अच्छी खबर मिल जाएगी। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि औगर मशीन से ड्रीलिंग में कुछ रूकावट आती हैं तो अन्य विकल्पों पर भी तेजी से काम होगा। वहीं बीआरओ के कमांडर विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि सिलक्यारा की ओर से 1.2 किमी सड़क बीआरओ ने 48 घंटे में तैयार की है, जबकि अब 4.5 किमी की सड़क बड़कोट की ओर से तैयार करनी की तैयारी है, जिसके बाद ओएनजीसी वहां वर्टिकल िड्रलिंग की तैयारी करेगी।