उत्तराखण्ड
आईटीबीपी से 6 बेसिक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस और आठ ईसीजी मशीन सुदूर दुर्गम इलाकों के लिए रवाना की गई।
संवादसूत्र देहरादून: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने आईटीबीपी के सीमाद्वार परिसर से एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस, छह बेसिक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस और आठ ईसीजी मशीन को हरी झंडी दिखाकर सीमावर्ती अग्रिम चौकियों के लिए रवाना किया। यह एम्बुलेंस व ईसीजी मशीनें आईसीआईसीआई फाउन्डेशन ने सीएसआर फण्ड के तहत उत्तरी फन्टियर को भेंट की है।
एडवान्स लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस प्रथम वाहिनी जोशीमठ के लिए और 6 बेसिक लाईफ सपोर्ट एम्बुलेंस एवं आठ ईसीजी मशीन उत्तराखंड के सुदूर दुर्गम ईलाकों में स्थित अग्रिम चौकियों के लिए हैं।इन एम्बुलेंसों एवं ईसीजी मशीनों का उपयोग सुदूर अग्रिम चौकियों में रहने वाले कर्मियों के अतिरिक्त चौकियों के आसपास रहने वाले ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा। इस अवसर पर महानिदेशक ने आईसीआईसीआई फाउन्डेशन को धन्यवाद दिया।