उत्तराखण्ड
एलटी और प्रवक्ता शिक्षक भर्ती को जल्द कराने के लिए उठाये अहम् कदम।
संवादसूत्र देहरादून : राज्य में खाली शिक्षकों के पदों के लिए शिक्षा विभाग ने एंटी और प्रवक्ता पद के लिए जो अधियाचन भेजा है और उसके तहत एलटी के लिए उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग और प्रवक्ता के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा परीक्षाएं कराई जानी है इसको लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने बड़ा कदम उठाते हुए एलटी परीक्षा जल्द कराए जाने के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र भेजा है और कहा है कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए जल्द ही LT की लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाए ताकि जल्द 1400 से ज्यादा शिक्षकों के पदों पर जो विज्ञप्ति जारी हुई है उससे शिक्षा विभाग को जल्द शिक्षक मिल सके वही 500 से ज्यादा पद लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रवक्ता पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है शिक्षा मंत्री ने लोक सेवा आयोग से भी जल्द प्रवक्ता के पदों पर जारी विज्ञप्ति के तहत भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने की बात कही है साफ है प्रदेश में जिस तरह से भर्तियों को लेकर सवाल उठते रहे हैं और लगातार भर्तियों की विज्ञप्ति जारी होने के बाद पुनः स्थगन दिया जा रहा है उससे चिंता बढ़ती है, ऐसे में खुद शिक्षा मंत्री ने पत्र लिखकर जल्द भर्ती प्रक्रिया खत्म करने के निर्देश दिए हैं।