उत्तराखण्ड
रीपब्लिक डे कैंप नई दिल्ली में शामिल होकर लौटे डीएवी कॉलेज के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया
देहरादून : डीएवी महाविद्यालय के एनसीसी का इतिहास बहुत ही गौरव पूर्ण रहा है , वर्तमान में भी यहां के कैडेट राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाए हुए हैं उसी कड़ी में राष्ट्रीय स्तर के “रिपब्लिक डे कैंप” नई दिल्ली 2021 में डीएवी के 8 कैडेट्स ( अंडर ऑफिसर अखिल उनियाल ,सार्जेंट प्रशांत चमोली, सार्जेंट विशाल साहू, कैडेट निशा गोसाई, अंडर ऑफिसर अर्चना राणा,कैडेट नैहा राना, कैडेट श्वेताकुमारी,कैडेट श्रद्धा वैश्णवा*) प्रतिभाग कर महाविद्यालय लौटे विद्यार्थियों को आज महाविद्यालय में एक समारोह में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना द्वारा उनको स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया is अवसर पर प्राचार्य अजय सक्सेना ने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इस प्रकार की उपलब्धि के लिए प्रत्येक वर्ष के विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा जिससे कि विद्यार्थियों में उत्साह और अधिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहन मिले |डीएवी महाविद्यालय से प्रतिवर्ष ही काफी संख्या में कैडेट्स रिपब्लिक डे कैंप में प्रतिभाग करते आ रहे हैं, इस वर्ष विशेष उपलब्धि के तौर पर संपूर्ण उत्तराखंड दल को डीएवी महाविद्यालय के अंडर ऑफिसर अखिल उनियाल नेतृत्व कर रहे थे वहीं पर *अखिल उनियाल ने 28 जनवरी को पीएम रैली के दौरान कंटिजेंट को कमांड करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सलामी दी* जोकि महाविद्यालय नहीं पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है, सार्जेंट विशाल साहू द्वारा प्रधानमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, यह पल बहुत ही सुखद व गौरव पूर्ण रहे इस अवसर पर डीएवी महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी मेजर अतुल सिंह ने कहा कि डीएवी कॉलेज का एनसीसी विभाग हमेशा से ही उपयोग उपलब्धियों से भरा रहा है एनसीसी कैडेट हमेशा ही राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का मान बढ़ाया है| , आई क्यू ए सी सेल की संयोजिका डॉ ओनिमा शर्मा, डॉ एच एस रंधावा, डॉ शिखा नागलिया एवं मीडिया प्रभारी डॉ हरिओम शंकर उपस्थित रहे। सभी ने कैडेट्स को इस अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए उनकी हौसला अफजाई की, आशा व्यक्त की कि वह भविष्य में भी महाविद्यालय व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे