उत्तराखण्ड
भानियावाला में 132 केवी का तार 33 केवी तार के ऊपर गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप।

संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: भानियावाला क्षेत्र में पिटकुल की 132 केवी लाइन का तार टूटकर ऊर्जा निगम की 33 केवी की लाइन के ऊपर गिर गया।भानियावाला,जौलीग्रांट और आसपास क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच रही है। आपूर्ति के अभी सामान्य होने की उम्मीद कम है। शनिवार की सुबह करीब 8:30 बजे देहरादून माजरी की ओर से आने वाली पिटकुल की 132 केवी एचटी लाइन का तार अचानक टूट गया। यह तार ऊर्जा निगम की 33 केवी लाइन के ऊपर गिरने से इससे जुड़े हुए सभी क्षेत्रों में बिजली गायब हो गई। भीषण गर्मी के बीच लोग परेशान हैं। दोनों विभाग के अधिशासी अभियंता मौके पर पहुंचने वाले हैं। लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है। उपखंड अधिकारी गुरदीप सिंह के मुताबिक स्थिति के सामान्य होने में अभी समय लगेगा।

