उत्तराखण्ड
जल्द ही सड़क मार्ग से जुड़ेगा सोमेश्वर का ताकुला ब्लॉक, 89 ग्राम पंचायतों के हजारों निवासियों का जीवन बनेगा सुगम।
संवादसूत्र देहरादून: आज की इस बैठक में सोमेश्वर विधानसभा के ताकुला ब्लॉक को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए भी मुख्य सचिव व अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 89 ग्राम पंचायतों वाला ये ब्लॉक घने जंगल के बीच बसा है और पुख्ता सड़क मार्ग ना होने के कारण यहां के निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हालांकि मंत्री रेखा आर्या के प्रयासों से इस क्षेत्र में सीसी मार्ग का निर्माण करवाया गया है लेकिन यह एक वैकल्पिक व्यवस्था है। अत: इस ब्लॉक को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए मंत्री रेखा आर्या ने वन विभाग के प्रधान सचिव, ज़िलाधिकारी अल्मोड़ा, DFO अल्मोड़ा और PWD के अधिकारियों को निर्देशित किया और सप्ताह भर के भीतर सड़क मार्ग की प्रक्रिया को तेज करने के लिए कहा। मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि क्षेत्र कि जनता का जीवन सुगम बनाना उनकी प्राथमिकता है और वो इसके लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। आज कि इस बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव वन विभाग आर के सुधांशु, विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशांत आर्य समते संबंधित विभागों के अन्य आधिकारी मौजूद रहे