आपदा
टपकेश्वर महादेव मंदिर हुआ जलमग्न,देखें वीडियो।

संवादसूत्र देहरादून: शहर में रात भर हो रही भारी बारिश ने कहर बरसाना शुरू कर दिया है।टपकेश्वर में तमसा ने अपना रौद्र रूप दिखाया है। नदी ने अपने प्रचंड आकार में आकर पौराणिक महादेव की गुफा और मंदिर में बने हनुमान जी के आदम मूर्ति को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया है,,साथ ही नदी पार करने वाले पुल को भी ढहा दिया है,,
आज सुबह तड़के प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा तमसा नदी का ये रौद्र रूप पहले बार देखा। ऐसे में लोगो से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

