उत्तराखण्ड
राफ्टिंग के दौरान शिक्षक गंगा में डूबा।
संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: सप्ताहांत पर ब्रह्मपुरी के समीप गंगा में राफ्टिंग के दौरान जयपुर राजस्थान निवासी एक युवक गंगा में लापता हो गया। राफ्टिंग के दौरान उसने गंगा में छलांग लगाई इस बीच उसकी लाइफ जैकेट शरीर से अलग हो गई और वह पानी की गहराई में लापता हो गया यह युवक केंद्रीय विद्यालय जयपुर में शिक्षक है। युवक के भाई अलीपुरद्वार बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट है। युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ के अतिरिक्त एनडीआरएफ को भी बुलाया गया है।
सप्ताहांत पर गंगा में राफ्टिंग के लिए शुक्रवार को पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। जयपुर राजस्थान से 14 लोग का समूह यहां घूमने आया था। मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि हरीश कुमार मीणा (34 वर्ष) पुत्र रतन लाल मीणा निवासी वीपीओ- बेनार, जिला जयपुर, राजस्थान अपने दोस्तों के साथ यहां घूमने आया था। हरीश कुमार केंद्रीय विद्यालय जयपुर में शिक्षक है, उसके सभी दोस्त भी शिक्षक हैं। यह सभी लोग शुक्रवार को इको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग के लिए गए। दोपहर के वक्त ब्रम्हपुरी में ओशो आश्रम के समीप जैसे ही इनकी राफ्ट पहुंची तो हरीश कुमार ने अन्य दोस्तों के साथ गंगा में छलांग लगाई। इस दौरान उसकी लाइफ जैकेट शरीर से अलग हो गई और वह गंगा की गहराई में लापता हो गया।
पुलिस के मुताबिक हरीश कुमार मीणा के भाई सुरेंद्र मीणा अलीपुरद्वार बंगाल में जिला मजिस्ट्रेट है। जल पुलिस और एसडीआरएफ को रेस्क्यू के लिए लगाया गया। शुक्रवार की शाम एनडीआरएफ की टीम भी गंगा में डूबे युवक की तलाश के लिए यहां पहुंच गई। देर शाम तक उसका कहीं पता नहीं चल पाया।