उत्तराखण्ड
शिक्षक विद्यालय आने को बाध्य नहीं किये जायेंगे।
संवादसूत्र देहरादून: ऑनलाइन क्लास में टीचरों को स्कूल आने को बाध्य नही कर सकेंगे स्कूल प्रबंधन।
सचिव विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड आर मीनाक्षी सुंदरम ने जारी किये आदेश में कहा कि शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण हेतु घर से अध्यापन कार्य कराने के लिये आवश्यक ब्यवस्था विद्यालय सुनिश्चित करेंगे। उन्हें किसी भी तरह से विद्यालयों में उपस्थित होने को बाध्य नहीं किया जायेगा, जैसा कि शिकायत आ रही है कि स्कूल प्रबंधक शिक्षकों को बाध्य कर रही स्कूल आने को।जारी आदेश में कहा गया है कि यह कोविड के अंतर्गत जारी दिशा निर्देशों का उलंघन होगा।