उत्तराखण्ड
जी एस टी सर्वे के विरोध मे थराली बाजार बंद रहा थराली।
संवादसूत्र देहरादून: अधिकारियों के द्वारा जीएसटी का बाजारों में सर्वे किए जाने के विरोध में थराली बाजार पूरी तरह से बंद रहा।इस दौरान व्यापारियों जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ जमकर प्रर्दशन किया। इसके साथ ही व्यापार संघ लोल्टी-तुगेश्वर,तलवाड़ी ,ग्वालदम के अलावा विकासखंड मुख्यालय देवाल में भी जीएसटी सर्वे के खिलाफ व्यापारियों ने विरोध जता कर व्यापारियों का उत्पीड़न कियें जाने पर आंदोलन तेज किए जाने की सरकार को चेतावनी दी है।
प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन का पिंडर घाटी में भी व्यापक असर दिखाई दिया। इसके तहत थराली नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत जीएसटी सर्वे के विरोध में व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को पूरी तरह से बंद रखा। जिसके चलते बहार से आने वाले लोगों को चाय,पानी एवं जरूरी वस्तुओं के लिए भी भटकते हुए देखा गया।इस दौरान व्यापार संघ थराली के अध्यक्ष संदीप रावत, उपाध्यक्ष प्रेम देवराड़ी, महामंत्री भूधर नेगी, कोषाध्यक्ष राकेश देवराड़ी, मीडिय, गिरीश, तलवाड़ी व्यापार संघ अध्यक्ष धीरेन्द्र रावत, भगवत फर्शवाण विक्रम सिंह फर्शवाण आदि के नेतृत्व में व्यापारियों ने जुलूस निकाल कर प्रर्दशन कर उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में जीएसटी सर्वेक्षण को बंद करने एवं टैक्सों में हेराफेरी करने वाली बड़ी फर्मों के खिलाफ छापेंमारी करने की मांग की है।इसके साथ ही लोल्टी-तुगेश्वर के व्यापार संघ अध्यक्ष धनराज सिंह रावत ने भी विरोध में ज्ञापन भेजा।