उत्तराखण्ड
एबीवीपी के रुद्रप्रयाग जिले का 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन का वर्चुअल प्रसारण किया गया।
संवादसूत्र देहरादून/अगस्त्यमुनि: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुद्रप्रयाग जिले की रुद्रप्रयाग व अगस्त्यमुनि नगर इकाई द्वारा 67वें राष्ट्रीय अधिवेशन का वर्चुअल प्रसारण कार्यक्रम संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग, नगर पंचायत सभागार अगस्त्यमुनि में किया गया।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दुर्गावती नगर, जबलपुर (मध्यप्रदेश) में आयोजित तीन दिवसीय 24, 25, 26 दिसंबर राष्ट्रीय अधिवेशन का सीधा प्रसारण एबीवीपी के अधिकारिक पेज #abvpvoice के माध्यम से रुद्रप्रयाग जनपद में संस्कृत महाविद्यालय रुद्रप्रयाग व नगर पंचायत सभागार अगस्त्यमुनि में कार्यकर्ताओं व विद्यार्थियों सहित अतिथियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से उद्घाटन सत्र दिखाया गया! जिसमें रुद्रप्रयाग नगर में कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमान गंगादत्त जोशी जी (जिला सेवा प्रमुख RSS रुद्रप्रयाग) व श्रीमान प्रेम जी (नगर प्रचारक RSS रुद्रप्रयाग) रहे कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, वहीं अगस्त्यमुनि में कार्यक्रम में रोहित चौहान जिला संयोजक ABVP रुद्रप्रयाग व निवास चमोला जी द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया!
उक्त कार्यक्रम में अदिति नेगी (प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य) सौरभ कुमार नगर संगठन मंत्री ABVP अगस्त्यमुनि, नगर मंत्री हरीश पैलू, नगर मीडिया प्रमुख मीनू कंडारी, कॉलेज सह मंत्री सविता, गीता रवीना, मोनिका, संजना, श्रीवत्स, शुभम, मयंक, दुर्गेश चमोली, सचिन, उत्सव, जयदीप, विवेक, सुमित, रोहित, सुमित, प्रमोद, दिव्यांशु, अभिषेक, विनय, सूरज, अंकुश एवं अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे!