उत्तराखण्ड
‘इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल’ 2023 का 9वां संस्करण 17 से 20 जनवरी को आयोजित होगा।
संवादसूत्र देहरादून: हरियाणा, ‘इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल’ का उद्घाटन समारोह, एवं ‘केंद्र और राज्यों के साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्रियों एवं सचिवों की संगोष्ठी’ का आज फरीदाबाद स्थित ट्रांसलेशनल स्वास्थ्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ जितेन्द्र सिंह केन्द्रीय मंत्री सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी उपस्थित रहे। उत्तराखंड राज्य के प्रतिनिधि के रूप में केबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल’ (आईआईएसएफ) 2023 का 9वां संस्करण 17 से 20 जनवरी, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। भारत का मेगा विज्ञान मेला फ़रीदाबाद में ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (टीएचएसटीआई) और जैव प्रौद्योगिकी विभाग के क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केंद्र (आरसीबी) के परिसर में आयोजित किया गया है।