उत्तराखण्ड
हादसा: यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी,26 यात्रियों की मौत,सभी यात्री मध्यप्रदेश के थे।
संवादसूत्र देहरादून/उत्तरकाशी: उत्तराकाशी में आज शाम मध्यप्रदेश के करीब 30 तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न्यूज एजेंसी से कहा- हादसे में 26 लोगों की मौत हुई है। सभी यात्री चारधाम यात्रा पर जा रहे थे। NDRF टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। उत्तराखंड सीएम आपदा नियंत्रण कक्ष से रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कुछ देर में देहरादून रवाना हो रहे हैं ।
बस का नंबर UK- 041541 है। यह हरिद्वार से चली थी । थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार ने कहा- गहरी खाई और अंधेरे की वजह से शवों को सड़क तक पहुंचाने में दिक्कत से हो रही है। अभी सिर्फ 2 शव ही सड़क तक पहुंचाए गए हैं।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा- सभी यात्री मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के हैं। हादसे के बाद एम्बुलेंस के साथ मेडिकल की टीम भी मौके पर मौजूद है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
ये हैं यात्रियों के नाम
बस में ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा 14 पुरुष और 14
महिलाएं सवार थे
राजकुमार ( 38 )
राजकुंवर ( 58, महिला)
मेनका प्रसाद ( 56 )
सरोज (54, महिला)
बद्रीप्रसाद (63)
करन सिंह (62)
उदय सिंह (63)
हक्की राजा ( 60 ) चंद्रकली (61, महिला)
मोतीलाल (62)
बलदेव (77, महिला)
कुसुम बाई (77, महिला) अनिल कुमारी ( 50, महिला)
कारसन बिहारी (69)
प्रभा (63, महिला)
शकुंतला (60, महिला) पार्वती (62, महिला)
शीला बाई (61, महिला)
विश्वकांत (39)
चंद्रकला (57, महिला )
शीला बाई ( 61, महिला )
विश्वकांत (39)
चंद्रकला ( 57, महिला)
कंछेदीलाल (62)
राजाभाई ( 59 )
धनीराम (72)
कामबाई (57, महिला)
वृंदावन (61)
कमला (59, महिला)
रामसखी (63)
गीताबाई (55, महिला ) ।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- उत्तराखंड में चारधाम की तीर्थयात्रा पर यमुनोत्री धाम जा रही बस के खाई में गिरने से मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों की मृत्यु बेहद दुखद, पीड़ाजनक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
एक अन्य ट्वीट में शिवराज ने कहा- और मेरी टीम उत्तराखंड सरकार एवं स्थानीय जिला प्रशासन के सतत संपर्क में है। घायलों के इलाज और मृतकों के शव को मध्यप्रदेश लाने की व्यवस्था की जा रही है। दुःख की इस घड़ी में परिवार स्वयं को अकेला ना समझे, हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।