उत्तराखण्ड
अंकिता हत्याकांड की जांच और भू कानून की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने दिया धरना।
संवादसूत्र देहरादून: आज रविवार प्रातः 11–बजे , गांधी पार्क में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज धरना दिया गया।
धरने का संचालन पूरण सिंह लिंगवाल ने की एवम अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी द्वारा की गई।
आज सभी ने एक सुर में हाल ही में हुई अंकिता हत्याकांड काण्ड की शीघ्र न्याय दिलाने की मांग की और CBI जांच करने व शीघ्र चार्जशीट दाखिल करने की मांग की।
01– अंकिता हत्या काण्ड की परिजनों को न्याय दिलाने हेतु सरकार से C B I की जांच करवाने एवं शीघ्र चार्जशीट दाखिल करने अपील की गई है।
02– सरकार से मांग प्रदेश में भर्तियां निकले से पूर्व महिलाओं के 30% एवं राज्य आंदोलनकारियों 10% क्षेतीज आरक्षण के लिए अध्यादेश/एक्ट लागू किया जाय साथ ही माननीय मुख्यमंत्री की घोषणा व शासनादेश आने के बावजूद चिन्हीकरण प्रक्रिया खोखली साबित हुई किसी भी अधिकारी द्वारा गंभीरता से उस पर विचार नहीं किया और ना ही चिन्हीकरण के प्रार्थनापत्र पर गौर किया उसे तत्काल क्रियान्वन किया जाने की मांग की।
03– राज्य में सशक्त भू–कानून लागू एवं मूल निवास शीघ्र लागू किया जाय।
आज हमारे प्रदेश के लोग हमारे मूल निवास और भू–कानून से महरूम है। यहां प्रदेश में अंधाधुंध भू माफिया की बाड़ आ गई नशा और हत्या की घटनाओं की पुनरावृत्ति होती जा रही है।
राज्य आंदोलनकारी मंच के जगमोहन सिंह नेगी व जयदीप सकलानी ने कहा कि सरकार राज्य स्थापना पर शीघ्र उक्त बिन्दुओं को पूर्ण करें और आगामी विधान सभा सत्र में विधेयक पास किए जाएं।
धरने में मुख्यत जगमोहन सिंह नेगी , महेंद्र रावत , हयात सिंह गुसाई , विक्रम भण्डारी , प्रमिला रावत , जगमोहन मेंहदीरत्ता , पुष्पलता सिलमाना , उर्मिला शर्मा , सत्या पोखरियाल , सुलोचना भट्ट , अरुणा थपलियाल , देवेन्द्र नोटियाल , भोपाल चौधरी , धनीलाल शाह , चंद्रमणि जोशी , मुरारीलाल खंडेलवाल , राधा तिवारी , विमला बहुगुणा , देवी प्रसाद व्यास , युद्धवीर सिंह चौहान , अरुणा थपलियाल , भूमा रावत , द्वारिका बिष्ट , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , पूरण सिंह लिंगवाल , मोहन सिंह रावत , संतन सिंह रावत , जयदीप सकलानी , चंद्रकिरण राणा , राकेश नौटियाल , केशव उनियाल , सुशील चमोली , लोक बहादुर थापा , प्रभात डंडरियाल , भट्ट , सुमन भंडारी , सुमित थापा , वेदानन्द कोठारी , बंटी , मोहन खत्री , बलबीर नेगी , उपेन्द्र प्रसाद सेमवाल , पार्वती रावत , निर्मला नेगी , विनोद असवाल , पुष्कर बहुगुणा , सतेन्द्र नोगाईं , दिनेश बिष्ट , उषा कोठारी , बिना भद्री , विजय पाल सिंह , संजू कश्यप , गुलाब सिंह रावत , प्रभात डंडरियाल , विरेन्द्र गुसाई , सुदेश सिंह , ध्यान सिंह बिष्ट , धर्मानन्द भट्ट , लक्ष्मी बिष्ट , रामेश्वरी रावत , सुलोचना गुसाईं , हरी सिंह मेहर , शारदा बहुगुणा , विमला नेगी , राम दुलारी , बसंती रावत , आदि रहे।