Connect with us

इन संस्थानों के बीच हुए समझौते से संस्थान के प्रशिक्षक तथा छात्र-छात्राएं होंगे लाभान्वित।

उत्तराखण्ड

इन संस्थानों के बीच हुए समझौते से संस्थान के प्रशिक्षक तथा छात्र-छात्राएं होंगे लाभान्वित।

संवादसूत्र देहरादून: अंतराष्ट्रीय होटल समूह (IHG) द्वारा आई०एच०एम० देहरादून के साथ समझौता ज्ञापन के अंतर्गत आई०एच०जी० ग्रुप के महाप्रबन्धक तथा आई०एच०एम० देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ० जगदीप खन्ना के साथ एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया। इस ज्ञापन का उद्देश्य आई०एच०एम० देहरादून में कार्यरत प्रशिक्षकों को संकाय विकास कार्यक्रम (Faculty Development Program) के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया जायेगा।

वर्तमान में नहीं अपितु यह संकाय विकास कार्यक्रम प्रशिक्षकों के लिए समय-समय आयोजित किये जायेंगे ताकि प्रशिक्षकों को वर्तमान में होटल उद्योग से संबंधित नवीनतम जानकारियां उपलब्ध करायी जा सकें जिसके फलस्वरूप संस्थान में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को समस्त हॉटल से संबंधित वर्तमान एवं नवीनतम तकनीक तथा जानकारियों से अवगत करा सकें। इस एम०ओ०यू० के अंतर्गत आई०एच०एम० देहरादून में अध्ययनरत् छात्र- छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम के अनुसार आई०एच०जी० के श्रेष्ठतम हॉटलों में इण्डस्ट्रीयल ट्रेनिंग हेतु भेजा जायेगा साथ ही इन छात्राओं का कोर्स पूर्ण होने के उपरांत उनकी योग्यता के अनुसार उनके चयन हेतु भारत में आई०एच०जी० के होटलों में ही नहीं बल्कि के विदेशों के होटलों में भी प्राथमिकता दी जायेगी। उक्त समझौते पर आई०एच०एम० देहरादून के प्रधानाचार्य डॉ० जगदीप खन्ना जी द्वारा बताया गया कि उक्त समझौता आई०एच०एम० देहरादून के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा जिससे एक ओर आई०एच०जी० होटल ग्रुप को इण्डस्ट्रीयल ट्रेनिंग हेतु छात्र-छात्राएं प्रत्यक्ष रूप से सरलता से उपलब्ध होंगे साथ ही आई०एच०जी० होटल ग्रुप द्वारा प्रदान किये गये प्रशिक्षण के अंतर्गत प्रशिक्षत छात्रों को होटल के मानकों के आधार पर अपने हॉटल में चयन कर पायेंगे, दूसरी ओर आई०एच०एम० देहरादून के छात्र संकाय विकास कार्यक्रम (Faculty Development Program) के अंतर्गत संस्थान के प्रशिक्षक लाभान्वित होंगे तथा होटल जगत से संबंधित नवीनतम तकनीकों तथा जानकारियों से सचेत रहेंगे जिसका लाभ प्रशिक्षकों सहित छात्र-छात्राओं को भी होगा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]