उत्तराखण्ड
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुद्रप्रयाग, जिला छात्रा सम्मेलन सम्पन्न हुआ।
संवादसूत्र देहरादून/ रुद्रपयाग: आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रुद्रप्रयाग द्वारा अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में जिला छात्रा सम्मेलन सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि मंजू रमोला पार्षद नगर पंचायत अगस्त्यमुनि, विशिष्ट अतिथि डॉ० पुष्पा नेगी (प्राचार्य) व मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश मंत्री काजल थापा रही, जिसमें उन्होंने नारी सशक्तिकरण, छात्रा विकास व परिषद् की भूमिका छात्राओं के लिए आदि मुख्य बिन्दुओं पर महाविद्यालय की छात्राओं को सम्बोधित किया व अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्र सेवा हेतु अपना योगदान देने हेतु आवाहन किया।
उक्त कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री चैन सिंह रावत , विभाग सह संयोजक निवास चमोला, सोनिया मिश्रा, जिला संयोजक रोहित चौहान, सह संयोजक सन्तोष त्रिवेदी, प्रदेश कार्यकरणी सदस्य शुभम जमलोकी, स्नेहाशीष नेगी, नगर मंत्री हरीश नगर संगठन मंत्री सौरभ कुमार, नेहा, कंचना कण्डारी, कामिनी, अमीषा, मोनिका, प्रकाश, ऋषभ, सौरभ, सन्तोष, डॉ जितेन्द्र, डॉ.सुधीर पेटवाल , डॉ. दिलीप बिष्ट, विनीता रौतेला एवं अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं।