उत्तराखण्ड
लीलम के बीच फंसे अमेरिकन 13 ट्रैकर सुरक्षित, द्ववाली में करेंगे विश्राम।
संवादसूत्र देहरादून/बागेश्वर: अमेरिका के 13 ट्रैकरों का दल पूरी तरह सुरक्षित है। यह दाल अब पिंडारी जीरो प्वाइंट से नीचे की तरफ उतर रहा है। देर शाम तक इनके द्ववाली पहुंचने की उम्मीद है। एसडीआरएफ की टीम पिंडारी पहुंच गई है। द्ववाली गेस्ट हाउस पर उनके विश्राम की व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके स्वास्थ्य परीक्षण करेगी। रविवार को दल बागेश्वर पहुंच जाएगा।
बीते छह अप्रैल को अमेरिकन ट्रैकरों का 14 सदस्यीय दल पिंडारी के लिए रवाना हुआ। अत्यधिक हिमपात और हिमस्खन होने से पिंडारी जीरो प्वाइंट से आगे लीलम के बीच वह फंस गए थे। उनका टेंट और अन्य सामान हिमस्खलन में दबा हुआ है। लेकिन ट्रैकरों ने हिम्मत का परिचय दिया और वह पिंडारी जीरा प्वाइंट लौट आए। जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की। सेटेलाइट से उनसे संपर्क साधा और एसडीआरएफ की टीम शनिवार को पिंडारी जीरो प्वाइंट पहुंच गई। सभी ट्रैकर सुरक्षित हैं और उन्हें द्ववाली की लाया जा रहा है। शनिवार सुबह छह बजे से खाती से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पिंडारी रवाना हो गई है। वह भी शाम तक वहां पहुंच जाएगी। ट्रैकरों को द्वावाली स्थित गेस्ट हाउस लाया जाएगा। जहां उनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।