उत्तराखण्ड
इस ऐप पर मिलेगी चारधामों के मौसम की जानकारी।
संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: शासन की ओर से इस वर्ष चार धाम यात्रा का संचालन नए चार धाम यात्रा ट्रांजिट कैंप से किए जाने की योजना है। जिसका निर्माण कार्य प्रगतिशील है। आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यहां एक ही छत के नीचे श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं मिलेगी। चारधाम यात्रा मार्ग और वहां के मौसम की जानकारी ट्रांजिट कैंप के अतिरिक्त आनलाइन टूरिस्ट केयर उत्तराखंड ऐप के जरिए भी दी जाएगी।
आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल तक नए ट्रांजिट कैंप भवन का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इस वर्ष चार धाम यात्रा का संचालन यहीं से होगा। चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां पर पंजीकरण केंद्र खोला जाएगा। जिसमें श्रद्धालुओं को मौके पर ही फोटो मैट्रिक पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त आनलाइन पंजीकरण की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। बीते वर्ष आनलाइन पंजीकरण के कारण आने वाली परेशानी को देखते हुए ऐप में संशोधन किया गया है।
उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा मार्ग और धामों पर मौसम परिवर्तन की जानकारी इस वर्ष उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के टूरिस्ट केयर उत्तराखंड एप पर उपलब्ध होगी। इसके साथ ही ट्रांजिट कैंप में भी डिजिटल डिस्पले के जरिए यह जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा व्यवस्था के लिए नगर निगम प्रशासन को कुछ बजट जारी किया गया है। मांग के अनुरूप पर्याप्त बजट की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि बस अड्डा टर्मिनल कंपाउंड से इंद्रमणि बडोनी चौक को जाने वाले संपर्क मार्ग का निर्माण भी निश्चित समयावधि के भीतर पूरा हो जाएगा। इस मौके पर अपर आयुक्त गढ़वाल नरेंद्र सिंह क्वीरियाल, उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश सिंह रावत, संयुक्त निदेशक पर्यटन वाईके गंगवार, ब्रीडकुल के महाप्रबंधक आरपी उनियाल, परियोजना प्रबंधक एसके जैन, एआरटीओ प्रशासन अरविंद कुमार पांडेय, प्रवर्तन मोहित कोठारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके पांडेय, सहायक अभियंता सिंचाई अनुभव नौटियाल, सहायक अभियंता ऊर्जा निगम अरविंद नेगी, वैयक्तिक सहायक यात्रा प्रशासन एके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।