उत्तराखण्ड
गैरसैंण में खोली जाएगी आई आर बी की बटालियन
देहरादून : राज्य में 5 पुलिस लाइन को हाईटेक किया जाएगा
एक आईआरबी बटालियन गैरसैण में खोली जाएगी जिसमें 900 पुलिसकर्मी तैनात होंगे, एंटी ड्रग पॉलसी बनाई जाएगी
आपात सेवाओ के लिए पुलिस को भी मिलेगा हेलीकॉप्टर
मुख्यालय को मिलेगा जल्द नया भवन राज्य में तीसरी आईआरबी बटालियाल गैरसैण में खुलेगी। 900 पुलिसकर्मी इसमें तैनात किए जाएंगे। एन्टी ड्रग पुलिस बनाने की भी प्रदेश में हो रही है तैयारी। ये सब घोषणाएं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज पुलिस मुख्यालय में सम्मेलन के बाद की। उन्होंने कहा कि हमारी पुलिस बेहतर काम कर रही है। इसके काम मे और गति आये इसके लिए सुविधाओं को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके तहत गतिशीलता बढ़ाने को जल्द ही वाहन खरीद कर ली जाएगी। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हैली सर्विस भी प्रदान की जाएगी। खासतौर पर आपदा के समय। स्टूडेंट पुलिस के लिए वर्दी तैयार कराई जा रही है।राज्य पुलिस को जल्द पुलिस मुख्यालय का भवन भी मिलेगा।