उत्तराखण्ड
बीकॉम के छात्र ने की आत्महत्या,मरने से पूर्व इंस्ट्राग्राम पर भी डाली पोस्ट।
संवादसूत्र किच्छा : दो युवकों के उत्पीड़न से परेशान बीकॉम के छात्र ने आत्महत्या कर ली। उसने मरने से पूर्व इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी वायरल कर दिया था।
19 वर्षीय वसीम कुरेशी निवासी वार्ड नं. 20 इंदिरानगर सिरोलीकला बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था। गुरुवार तड़के वह अपने घर के सामने ही बनी गोशाला में जाकर कुंडे पर रस्सी का फंदा लगा लटक गया। नमाज पढ़ने के लिए जब स्वजन लगभग साढ़े पांच बजे उठे तो उनकी नजर गोशाला पर पड़ी। वहां वसीम को लटका देख उनके होश उड़ गए। वसीम को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुच गई। इतनी देर में चचेरे भाई छोटू ने इंस्टाग्राम में जब वसीम का मरने से पहले बनाया वीडियो देखा तो सबके भौंचक रह गए। वीडियो में वसीम अपनी मौत के लिए शिकारपुर बाजपुर व रामपुर टांडा के दो युवकों पर उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगा अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है। पुलिस ने वसीम का मोबाइल कब्जे में ले लिया। एसओ विनोद जोशी ने बताया युवकों की तालाश में टीम भेज दी है। उनके सामने आने पर सब स्पष्ट हो जाएगा।

