उत्तराखण्ड
बीएफआईटी कॉलेज ने मानी छात्रहितों के लिये एबीवीपी की मांगे।
देहरादून: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं द्वारा BFIT इंस्टिट्यूट में विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया, जिसके दूसरे दिन कॉलेज प्रशासन को झुकना पड़ा तथा सभी मांगों पर कार्यवाई हेतु 7 सदस्य कमेटी का गठन किया, जो कि मंगलवार तक सभी मांगों को पूर्ण करने का समय मांगा तथा कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के प्रति दुर्व्यवहार पर माफी मांगी।
जिसमें शिक्षा के मुद्दे निम्न है!
- प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों से अवैध शुल्क वसूली न की जाय,
- कोविड के दौरान छात्रावास का शुल्क माफ किया जाय,
- परिचय पत्र की रिन्यूवल फीस बंद करनी होगी,
- छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए नर्म व्यवहार प्रशासन व शिक्षकों का आवश्यक हो!
- कोविड के कारण देर से फीस जमा करने पर लेट फीस के नाम पर नाजायज वसूली न की जाय!
इन सभी मुद्दों के साथ अन्य मुद्दे पर संस्थान ने अपनी सहमति दर्ज कराते हुै विद्यार्थियों को प्रेम की सौगत भेंट की! जिससे कि विद्यार्थियों का शिक्षा के प्रति विश्वास निरंतर बना रहे!