उत्तराखण्ड
नशा समाज और मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती :राज्यपाल।
संवादसूत्र देहरादून: नशा निषेध दिवस के मौके पर दून मेडिकल कॉलेज में कम्युनिटी मेडिसिन और मानसिक रोग विभाग की ओर से राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की। राज्यपाल ने कहा कि नशा समाज और मानवता के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। उन्होंने गांव से लेकर शहर तक में नशे के मजबूत नेटवर्क पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने डॉक्टरों, महिलाओं और बेटियों कि नशा उन्मूलन में अहम भूमिका बताई। वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार द्वारा लगातार कॉलेजों में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। सात हजार से ज्यादा संस्थान नशा मुक्त हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य 20 लाख लोग को एक साथ नशामुक्ति की शपथ दिलाना है। वही टीबी उन्मूलन के लिए उन्होंने संकल्प दिलाया। चिकित्सा शिक्षा निदेशक डॉ आशुतोष सयाना, कुलसचिव हेमवती नंदन चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय प्रो एमके पंत, कम्युनिटी मेडिसिन से डा देवव्रत राय, मानसिक रोग विभाग के एचओडी डा जेएस राणा समेत बड़ी संख्या में डॉक्टर और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।