Connect with us

छिरकानी में बर्फीले तूफान से ग्लेशियर खिसक कर गोरी नदी तक पहुंचा।

उत्तराखण्ड

छिरकानी में बर्फीले तूफान से ग्लेशियर खिसक कर गोरी नदी तक पहुंचा।


माइग्रेशन में जा रहे ग्रामीण फंसे, उच्च हिमालय तक राशन भेजना हुआ कठिन

प्रतिदिन अपरान्ह के बाद हिमपात होने से बर्फ हटाने का कार्य प्रभावित

संवादसूत्र देहरादून/पिथौरागढ़: उच्च हिमालय में आए दिन बर्फबारी जारी है। मुनस्यारी के उच्च हिमालयी जोहार घाटी में एवलांच आने से छिरकानी ग्लेशियर खिसक कर गोरी नदी तक पहुंच चुका है। मिलम जाने वाला पैदल मार्ग में ग्लेशियर आ जाने से मार्ग बंद हो गया है। उच्च हिमालयी गांवों को माइग्रेशन को जाने वाले ढाई सौ के आसपास परिवार प्रभावित हैं। छिरकानी में जान हथेली पर रखकर ग्रामीण और जानवर चल रहे हैं। प्रतिपल खतरा बना हुआ है।
मुनस्यारी के मल्ला जोहार के गांवों का माइग्रेशन प्रारंभ हो चुका है। वहीं कीड़ाजड़ी दोहन के लिए भी लोग उच्च हिमालय की तरफ जाने की तैयारी कर चुके हैं। माइग्रेशन के लिए मुनस्यारी सहित आसपास के गांवों के ग्रामीण मय परिवार, जानवरों , राशन सहित अन्य सामान के साथ प्रस्थान कर चुके हैँ। इस बीच लगातार हिमपात होने से बर्फ ने माइग्रेशन की राह रोक दी है। मुनस्यारी से लगभग 25 से 30 किमी की दूरी पर स्थित छिरकानी में एवलांच आने से छिरकानी ग्लेशियर खिसक कर गोरी नदी तक आ चुका है। शीतकाल में गोरी नदी तक ग्लेशियर बना रहता है। तब लोग ग्लेशियर पर ही चल कर आवाजाही करते हैं।

इधर अब एवलांच के चलते ग्लेशियर खिसक तक फिर नदी तक पहुंच चुका है और पैदल मार्ग बर्फ से ढक चुका है। जिसमें आवाजाही करना कठिन हो चुका है। माइग्रेशन में जाने वाले ग्रामीण अपने जानवरों घोड़ेे खच्चरों ,भेड़ बकरियों की पीठ पर लाद कर खाद्यान्न व अन्य घरेलू सामान ले जाते हैं। मुनस्यारी मिलम मोटर मार्ग अभी तैयार नहीं होने से ग्रामीणों को पैदल मार्ग से ही माइग्रेशन करना पड़ रहा है। जिस स्थान पर ग्लेशियर खिसका है वहां पर पैदल मार्ग नदी के किनारे है और यहां पर सड़क बन चुकी है। सड़क पैदल मार्ग से काफी अधिक ऊंचाई पर है। खड़े पहाड़ में पैदल मार्ग से सड़क तक पहुंचने के लिए कोई सम्पर्क मार्ग नहीं है। जिसके चलते ग्रामीण रास्ते में फंसे हैं।

तेरह गांवों के ढाई सौ परिवार करते हैं माइग्रेशन
चीन सीमा से लगे उच्च हिमालयी तेरह गांवों लास्पा, रिलकोट, टोला, मर्तोली, बिल्जू, बुर्फु, पांछू, गनघर , मिलम,ल्वा, खैलांच, बुगडियार के ढाई सौ परिवार माइग्रेशन कर रहे हैं। ग्रामीणों को अपने उच्च हिमालयी गांवों में पहुंच कर खेती करनी होती है। इस सीजन में बोई जाने वाली उच्च हिमालयी फसलों के बोने का समय आ चुका है। ग्रामीणों के समय पर नहीं पहुंचने से कृषि प्रभावित होने के आसार बने हैं।


खाद्यान्न का संकट
जोहार घाटी के लिए निर्माणाधीन सड़क का कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। क्षेत्र तक खाद्यान्न भी पैदल मार्ग से पहुंचाया जाता है। मार्ग के बाधित होने से ग्रामीणों के पहुंचने से पूर्व खाद्यान्न पहुंचना भी कठिन लग रहा है।


कीड़ा जड़ी दोहन के लिए जाने के लिए ग्रामीण तैयार

माइग्रेशन के अलावा अब कीड़ा जड़ी(यारसा गंबू) दोहन के लिए भी ग्रामीण तैयार हैं। मई प्रथम सप्ताह में ग्रामीण दोहन के लिए जाने की तैयारी कर चुके हैं। तब तक बर्फ नहीं हटने पर उनके भी फंसने के आसार हैं। मल्ला जोहार विकास समिति के अध्यक्ष श्रीराम धर्मशक्तू ने इस संबंध में जिलाधिकारी और लोनिवि को पत्र भेज कर शीघ्र मार्ग खोलने की मांग की है।

मौसम के आगे ठेकेदार और विभाग लाचार

मार्ग खोलने के लिए भेजी गई ठेकेदार की दो टीमें और लोनिवि के बेलदार लाचार हो चुके हैं। सुबह म ोसम साफ मिलता है , कुछ बर्फ हटाई जाती है अपरान्ह के बाद फिर हिमपात होता है और हिमस्खलन से स्थिति पूर्ववत हो जा रही है।

विभाग ने ठेकेदार की दो टीमें और विभाग ने अपने बेलदार मौके पर तैनात किए हैं। सुबह से अपरान्ह तक कार्य चल रहा है। अपरान्ह के बाद हिमपात होने से फिर स्थिति खराब हो जा रही है। जिससे कार्य करने में परेशानी हो रही है।
साइट इंचार्ज एवं कनिष्ठ अभियंता नवल बिष्ट

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About Us

उत्तराखण्ड की ताज़ा खबरों से अवगत होने हेतु संवाद सूत्र से जुड़ें तथा अपने काव्य व लेखन आदि हमें भेजने के लिए दिये गए ईमेल पर संपर्क करें!

Email: [email protected]

AUTHOR DETAILS –

Name: Deepshikha Gusain
Address: 4 Canal Road, Kaulagarh, Dehradun, Uttarakhand, India, 248001
Phone: +91 94103 17522
Email: [email protected]