उत्तराखण्ड
कार्बेट में मिला बाघ का शव।
संवादसूत्र देहरादून/कोटद्वार: कार्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग की सोनानदी रेंज में एक बाघ का शव मिला है। माना जा रहा है कि आपसी संघर्ष में उसकी मौत हुई है।
सोनानदी रेंज के अंतर्गत फारेस्ट कर्मियों को एक बाघ का शव मिला। सूचना पर प्रभागीय वनाधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र का जायजा लिया। प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि मृत बाघ नर है व उसकी आयु करीब सात वर्ष है। बताया कि मृत बाघ के शरीर व पिछले पैरों पर गहरे नाखूनों के निशान पाए गए हैं । प्रथम दृष्टया बाघ की मौत आपसी संघर्ष में होनी प्रतीत हो रही है। बताया कि मृत बाघ का पशु चिकित्सकों की तीन सदस्यीय टीम ने पोस्टमार्टम किया।
बाघ के विभिन्न अंगों के सैंपल परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजे जाएंगे, ताकि मौत के कारणों की जानकारी मिल सके।