उत्तराखण्ड
बैराज जलाशय से लापता भतीजी के साथ मिला एक अन्य पुरुष का शव।
संवादसूत्र देहरादून/ऋषिकेश: जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा निवासी रिश्ते में चाचा भतीजी बीते गुरुवार को गंगा में लापता हो गए थे। मंगलवार को ऋषिकेश बैराज स्थित जलाशय से भतीजी का शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया है। टीम के मुताबिक जलाशय में एक पुरुष का शव भी देखा गया है, जिसे रेस्क्यू किया जा रहा है।
गुरुवार की शाम ग्राम पंचायत कोटा से सटे ग्राम सभा सिरासू के नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी थी कि ग्राम कुल्लानी कोटा निवासी एक 23 वर्षीय युवक रुपेश पुत्र गोपाल और उसकी 13 वर्षीय भतीजी शिवानी पुत्री धर्म सिंह का सामान और चप्पल गंगा के किनारे मिला है। इन दोनों के गंगा में डूबने की आशंका जताई गई थी। लक्ष्मण झूला पुलिस के साथ जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम तभी से दोनों को गंगा और आसपास क्षेत्र में तलाश रहे थे। घटना के रोज चाचा भतीजी सामान लेने के लिए पुल पार करके गूलर शिवपुरी टिहरी गढ़वाल बाजार गए थे। इनके साथ इनका खच्चर भी था,खच्चर के लिए वह चारा लेने गए थे। गंगा तट पर दोनों का सामान, चप्पल गंगा तट से मिला था। इनका मवेशी भी मौके पर ही बंधा हुआ मिला था। प्रभारी निरीक्षक थाना लक्ष्मण झूला विनोद गुसाईं ने बताया कि मंगलवार की सुबह बैराज ऋषिकेश से एक शव बरामद किया गया। इस मामले में गुरुवार को गंगा तट से लापता हुई किशोरी के परिवार वालों को सूचना दी गई। उन्होंने शव की पहचान शिवानी के रूप में की है। एसडीआरएफ को जलाशय में एक अन्य पुरुष का भी शव नजर आया है, जिसे वहां से निकाला जा रहा है।