उत्तराखण्ड
“तोत्तोचान” किताब जो बहुत कुछ कहती है।
संवाद सूत्र पौड़ी गढ़वाल : शैक्षिक आगाज मंच से संचालित बेबीनार दिनांक कल गूगल मीट द्वारा करायी गयी।पुस्तक पढ़ने की संस्कृति अभियान के तहत किताब जो बहुत कुछ कहती है के अंतर्गत आज तोत्तोचान पुस्तक की बेहतरीन समीक्षा रखी गयी। जिसका संचालन डिस्टिक को- कोर्डिनेटर अनीता ध्यानी ने किया ,एवं माध्वी ध्यानी ने ईश वंदना से पुस्तक की समीक्षा प्रारंभ की ।
तोत्तोचान पुस्तक बालमन पर केंद्रित है। बालमन को समझकर कैसे बच्चे के अन्दर पूर्व में छुपी प्रतिभा को रुचिकर दिशा देते हुवे उजागर किया जा सकता है। पढ़ने लिखने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शिक्षक आगाज मंच की यह एक सार्थक पहल है। इस पुस्तक समीक्षा में मुख्य अतिथि की भूमिका में के०एस० रावत जी डी०ई०ओ० पौड़ी गढ़वाल, विशिष्ट अतिथि डॉ० महावीर सिंह कलेठा , डाइट प्राचार्य पौड़ी गढ़वाल। एवं जगमोहन सिंह कठैत ए०पी०एफ० के रीजनल हेड तथा डॉ० शशिशेखर मिश्र जी प्रशिक्षक एससीई आरटी देहरादून, मार्गदर्शक की भूमिका में आकाश सारस्वत डिप्टी डायरेक्टर समग्र शिक्षा अभियान उत्तराखंड, एवं एस०एन० शर्मा , नेशनल गाइड शैक्षिक आगाज मंच, संस्थापक शैक्षिक आगाज मंच से स्मृति चौधरी सहारनपुर उत्तर प्रदेश ,स्टेट ऑर्गेनाइजर सुनीता बहुगुणा सहायक अध्यापिका यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल ,स्टेट को ऑर्गेनाइजर जया चौधरी जोशीमठ चमोली, डिस्ट्रिक्ट को कोर्डिनेटर अंजलि जुडेजा , डिस्ट्रिक्ट को कोर्डिनेटर अनीता ध्यानी , मीडिया प्रभारी संगीता फरासी सहायक अध्यापिका, एवं समीक्षा वक्ता के रूप में शिक्षिका माध्वी ध्यानी, संगीता फरासी, इंदु पंवार एवं सुलेखा आदि शामिल थे ।